मलेशिया ने आईएस के साथ संपर्क के आरोप में सात लोग गिरफ्तार
कुअालालंपुर. मलेशिया पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)
Read more...
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका हैती और अफ्रीकन देशों के प्रवासियों को क्यों आने देता है. इस दौरान उन्होंने कुछ देशों के लिये गाली का इस्तेमाल किया. दो गुप्त सूत्रों के अनुसार गुरुवार को जब डेमोक्रेटिक सीनेटर डिक डर्बिन और रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम राष्ट्रपति के सामने द्विदलीय सीनेटरों के समूह द्वारा पेश नये अप्रवासी विधेयक के बारे में बता रहे थे. उन्होेंने बताया कि इस बातचीत के दौरान अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यह वाकिया उस समय हुआ जह श्री ट्रंप के कानूनी सलाहकार उन्हें अप्रवासी कार्यक्रमों के बारे में बता रहे थे जिनमेें प्राकृतिक आपदाओं या घरेलू हिंसा से पीड़ित लोग अमेरिका में सुरक्षित स्थान की तलाश में रहने आते हैं. एक सूत्र के अनुसार श्री ट्रंप ने कहा कि उन्हें अफ्रीका जैसे देशों के नागरिकों की क्या जरूरत है. बातचीत के दौरान उन्होंने अफ्रीकी देशों के लिये गाली का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि उनके पास नार्वे जैसे देशों के और नागरिक होने चाहिये. दूसरे सूत्र ने बताया कि श्री ट्रंप ने अमेरिका के लिये हैती नागरिकों की जरूरत पर सवाल उठाए. कार्यक्रम का नाम अस्थाई सुरक्षा अवस्था (टीपीएस) था. श्री ट्रंप ने अल सल्वाडोर के अप्रवासियों को अमेरिका में रहने के लिये अब और अनुमति देने से मना कर दिया जिससे अमेरिका में रह रहे सल्वाडोर मूल के दो लाख लोगों को अमेरिका से हटाया जा रहा है. द्विदलीय सभा की योजना के मुताबिक टीपीएस को चलाए रखने के बदले विविधता लॉटरी कार्यक्रम को खत्म करने या बदलने से अन्य देशों के कुछ प्रवासियों के साथ एक वर्ष में लगभग 50,000 लोगों को अमेरिका में रहने की अनुमति देने की योजना है. श्री ट्रंप के ताने के बारे में पूछने पर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता राज शाह ने कहा कि वाशिंगटन के कुछ नेताओं ने दूसरे देशों के लिये लड़ रहे हैं जबकि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अमेरिकी जनता के लिये लड़ेंगे. श्री शाह ने कहा कि मेरिट के आधार पर अप्रवासियों को तरजीह देने वाले अन्य देशों की तरह ही श्री ट्रंप इसका स्थाई समाधान चाहते हैं जिससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, यहां के समाज और वातावरण में ढल कर अमेरिका को और मजबूत बनाने वाले लोगों का स्वागत किया जा सके. बैठक में मौजूद रहे एक अन्य सूत्र ने कहा कि श्री ट्रंप ने बैठक में सवाल उठाया कि अमेरिका अप्रशिक्षित कर्मियों की अपेक्षा प्रशिक्षित कर्मियों को तरजीह क्यों नहीं देता. सूत्र के अनुसार श्री ट्रंप का इरादा किसी का मजाक उड़ाने का नहीं था.
LEAVE YOUR COMMENT