मलेशिया ने आईएस के साथ संपर्क के आरोप में सात लोग गिरफ्तार
कुअालालंपुर. मलेशिया पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)
Read more...
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज यहां केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें देश में सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया. जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में दो आतंकवादी हमलों के बाद से गृह मंत्री निरंतर बैठकों में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को अपने आवास पर भी एक उच्च स्तरीय बैठक की थी जिसमें केन्द्रीय गृह सचिव, खुफिया एजेन्सियों के प्रमुखों तथा केन्द्रीय पुलिस बलों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया था. गृह मंत्रालय में लगभग 45 मिनट चली बैठक में डोभाल ने गृह मंत्री को जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमलों के बाद उपजी स्थिति के बारे में जानकारी दी और इस तरह के हमलों से निपटने की रणनीति पर भी चर्चा की. इन दोनों आतंकवादी हमलों में सेना तथा सुरक्षा बलों के सात जवान शहीद हो गये और कुछ अन्य घायल हुये हैं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हमलों में पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही है और कहा है कि उसे इस दुस्साहस की कीमत चुकानी होगी.
LEAVE YOUR COMMENT