मलेशिया ने आईएस के साथ संपर्क के आरोप में सात लोग गिरफ्तार
कुअालालंपुर. मलेशिया पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)
Read more...
नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो को समय पर उड़ान भरने के मामले में वैश्विक रैंकिंग में चौथा स्थान मिला है. एयरलाइन ने आज बताया कि विमानन क्षेत्र की विश्लेषण कंपनी ओएजी की वार्षिक रिपोर्ट में समय पर उड़ान भरने (ओटीपी) के मामले में बड़ी विमान सेवा कंपनियों की श्रेणी में वह 2017 में दुनिया में चौथे स्थान पर रही है. इस सूची में शीर्ष 20 में जगह बनाने वाली इंडिगो अकेली भारतीय एयरलाइन है. इसके लिए दुनिया के 20 व्यस्ततम घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय मार्गों के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है. किफायती विमान सेवा कंपनियों की श्रेणी में ओटीपी के मामले में उसे दुनिया में 9वाँ स्थान मिला है. उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर समय से उड़ान भरने के मामले में इंडिगो लगातार अन्य किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट से पीछे रही है. महानिदेशालय के जारी अंतिम आँकड़ों के अनुसार, नवंबर में स्पाइसजेट का ओटीपी 81.9 प्रतिशत रहा जबकि इंडिगो 80.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही.
LEAVE YOUR COMMENT